1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. आम चुनाव में धांधली के विरोध में इमरान खान की पार्टी ने मनाया काला दिवस, पाकिस्तान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

आम चुनाव में धांधली के विरोध में इमरान खान की पार्टी ने मनाया काला दिवस, पाकिस्तान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशभर में काला दिवस (Black Day) मनाया। कार्यकर्ताओं ने पिछले साल आम चुनावों में हुई धांधली का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देशभर में काला दिवस (Black Day) मनाया। कार्यकर्ताओं ने पिछले साल आम चुनावों में हुई धांधली का विरोध किया। इस दौरान पुलिस ने कई पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। वहीं सरकार ने पार्टी के प्रदर्शनों की निंदा की।

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

पीटीआई (PTI) ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) की राजधानी स्वाबी में मुख्य रैली आयोजित की। यहां पार्टी सत्ता में है। पार्टी ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से प्रदर्शन करने की अपील की। खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa Province)  के सीएम अली अमीन गंडापुर (CM Ali Amin Gandapur) ने कहा कि जनादेश की ऐतिहासिक चोरी के विरोध में काला दिवस (Black Day) मनाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हर साल आठ फरवरी को काला दिवस मनाया जाएगा। इस बार स्वाबी में रैली का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी के हर कार्यकर्ता और समर्थक को देश के हर शहर में विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। आप जहां भी हैं, वहां से अपना विरोध दर्ज कराएं। उन्होंने 26 नवंबर और नौ मई 2023 की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी इन मामलों की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन करने से डरती है।

इस्लामाबाद और अन्य जगह लगाई गई धारा 144

पीटीआई (PTI) के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत समेत तमाम इलाकों में धारा 144 लगाकर राजनीतिक रैली, सभा और अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया। गृह विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला कानून-व्यवस्था लागू करने और लोगों की जिंदगी और संपत्ति की रक्षा करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनसभा और सार्वजनिक कार्यक्रम आतंकवादियों का आसान लक्ष्य हो सकते हैं।

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

हिरासत में  पीटीआई नेता

मुल्तान में धारा 144 का उल्लंघन करने पर पीटीआई (PTI) नेता मैहर बानो कुरैशी, जाहिद बहर हाशमी और दलैर मेहर को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके अलावा क्षेत्र में रैली निकालने पर 10 पीटीआई (PTI) कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फराबाद में कई पीटीआई नेताओं को आजादी चौक पर प्रदर्शन करने पर हिरासत में लिया गया। इस दौरान गिरफ्तार करने के बाद एक कार्यकर्ता की कार में बिठाने पर पीटीआई नेता ख्वाजा फारुख भाग खड़े हुए। कार में बैठते ही ड्राइवर ने कार दौड़ा दी। इस दौरान पुलिसकर्मी कार के पीछे भागते नजर आए। बाद में पुलिस ने कहा कि फारुख को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि 16 अन्य को गिरफ्तार किया गया है।

बलूचिस्तान में भी धारा 144 लागू

इसके अलावा बलूचिस्तान में भी 15 दिन के लिए धारा 144 लागू की गई है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने बताया कि गृह विभाग ने आधिकारिक सूचना जारी की है। इसके बाद यहां पर हथियार दिखाने और प्रयोग करने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा 15 दिन तक एक जगह पर पांच से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे।

रक्षा मंत्री ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार पर लगाए आरोप

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

पाकिस्तान सरकार में संघीय रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने खैबर पख्तूनख्वा सरकार पर आठ फरवरी के प्रदर्शन में सरकारी मशीनरी और कर्मचारियों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि खैबर पख्तूनख्वा में सत्ता में होने के बाद भी पीटीआई चुनाव में धांधली का आरोप लगाती है। यहां प्रदर्शन में सार्वजनिक जनता के धन का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप राजनीतिक सभा करना चाहते हैं तो पंजाब, सिंध और बलूचिस्तान आइये। ये वे स्थान हैं जहां दावा करते हैं कि आपके साथ अन्याय हुआ है।

खैबर पख्तूनख्वा के लोगों को क्या मिला?

पंजाब प्रांत के सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने काला दिवस (Black Day)  को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पार्टी खैबर पख्तूनख्वा में काला दिवस मना रही है, जहां वह सत्ता में है। वहां के लोगों को क्या मिला? उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाए और कहा कि यहां के लोगों ने केवल लंबा भ्रष्टाचार झेला है। पीटीआई खुद रोती है और पूरे देश को रुलाना चाहती है। उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वाबी में रैली करने के लिए लोगों से कर की मांग की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...