भारत-नेपाल मैत्री को मजबूत करने का प्रयास,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय सेना ने नेपाली सेना को 6 लाइट स्ट्राइक वाहन किए भेंट
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत और नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करने के लिए शनिवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। सोनौली अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सेना ने नेपाली सेना को 6 लाइट स्ट्राइक वाहन भेंट किए।
यह कार्यक्रम एसएसबी की देखरेख में आयोजित किया गया। भारतीय सेना की ओर से गोरखा भर्ती डिपो, गोरखपुर के लेफ्टिनेंट कर्नल बोरलोंगकी बे ने प्रतिनिधित्व किया। नेपाली सेना की ओर से मेजर सुमित राज मल्ला मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एसएसबी 22वीं वाहिनी के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इनमें सहायक कमांडेंट सी. विवेक, इंस्पेक्टर जीडी सुमित कुमार सिंह और अरुण कुमार पांडे तथा सीटी जीडी पंकज यादव प्रमुख थे।
इस अवसर पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने सेवा, सुरक्षा और भाईचारे की भावना का प्रदर्शन किया। वाहनों की सुपुर्दगी के बाद नेपाली सेना के अधिकारी इन्हें लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।