1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते, दिल्ली में षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे…बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते, दिल्ली में षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे…बीजेपी पर बरसे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई। बीजेपी ने हज़ारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्ज़ी डाली। जल्द इस पर बहुत बड़ा खुलासा करूं। क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते? बीजेपी वालों, दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म होने लगी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल इन दिनों कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने वोटर्स लिस्ट से वोट को कटवाने का आरोप लगाया है। इससे पहले सीएम आतिशी ने भी इसका आरोप लगाया था।

पढ़ें :- Gaza Board of Peace : अजय बंगा से लेकर रूबियो और ट्रंप के दामाद तक, इन नेताओं को मिली गाजा पुनर्निर्माण की जिम्मेदारी

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई। बीजेपी ने हज़ारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्ज़ी डाली। जल्द इस पर बहुत बड़ा खुलासा करूं। क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते? बीजेपी वालों, दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।

बता दें कि, ​दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद होने वाला है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेता सड़कों पर उतर गए हैं और लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं। इसके साथ ही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हर दिन केजरीवाल केंद्र की भाजपा सरकार को घेर रहे है।

सीएम आतिशी ने भी उठाया था मुद्दा
बता दें कि, सीएम आतिशी ने भी बीते दिनों वोटर्स लिस्ट से वोटों के काटे जाने का मुद्दा उठाया था। आतिशी ने कहा था कि,केंद्र सरकार दिल्लीवालों के खिलाफ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है। गलत तरीके से चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर बड़े पैमाने पर दिल्लीवालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है। इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को दिल्ली के 29 एसडीएम-एडीएम का ट्रांसफर किया गया और उसके बाद अधिकारियों को बड़े स्तर पर वोट काटने का आदेश दिया गया है।

पढ़ें :- U19 World Cup 2026: आज भारत की बांग्लादेश से होगी भिड़ंत, जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...