1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में डेयरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काट ले गए बदमाश, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल और पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

गाजियाबाद में डेयरी संचालक का प्राइवेट पार्ट काट ले गए बदमाश, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल और पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले के बम्हेटा इलाके में एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। चार बदमाशों ने मिलकर एक डेयरी संचालक (Dairy Owner) का प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट लिया और उसे अपने साथ ले गए। यह भयावह घटना 28 फरवरी की रात घटी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद। यूपी (UP) के गाजियाबाद जिले के बम्हेटा इलाके में एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। चार बदमाशों ने मिलकर एक डेयरी संचालक (Dairy Owner) का प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट लिया और उसे अपने साथ ले गए। यह भयावह घटना 28 फरवरी की रात घटी। पीड़ित संजय यादव (Sanjay Yadav)  के भांजे जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि यह कृत्य एक किन्नर गुरु के कहने पर उसके चार चेलों द्वारा अंजाम दिया गया।

पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड और कोहरे ने इस जिले में कक्षा 8 तक के स्कूलों में लगाया ताला, जानें कब खुलेंगे ?

हमलावरों ने उनका प्राइवेट पार्ट काट दिया और उसे लेकर फरार हो गए

पीड़ित संजय यादव अपने डेयरी के घेर में अकेले सो रहे थे, जब रात करीब 11 बजे चार युवक वहां पहुंचे। उन्होंने पहले संजय को नशीला पदार्थ सुंघाया, जिससे वह बेहोश हो गए। इसके बाद हमलावरों ने उनका प्राइवेट पार्ट (Private Part) काट दिया और उसे लेकर फरार हो गए।

जितेंद्र के अनुसार, हमलावरों ने उनके मामा को होश में लाने के लिए गर्म पानी भी डाला। इस दौरान, उन्होंने किसी “पारो गुरु” नामक व्यक्ति को फोन कर बताया कि काम पूरा हो गया है। हमलावरों के जाने के बाद, घायल संजय ने किसी तरह जितेंद्र को फोन कर इस भयावह घटना की जानकारी दी।

इलाज और पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

गंभीर रूप से घायल संजय यादव (Sanjay Yadav)  को पहले मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में मेरठ के गढ़ रोड स्थित अजय अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। इस पूरी घटना के बावजूद, जितेंद्र का आरोप है कि वेव सिटी पुलिस (Wave City Police) ने तीन दिन तक उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। आखिरकार, उन्होंने पुलिस आयुक्त (Police Commissioner) से न्याय की गुहार लगाई है।

पुराना विवाद 

संजय यादव (Sanjay Yadav) का कहना है कि इस हमले का संबंध बीते साल मानसरोवर पार्क कॉलोनी (Mansarovar Park Colony) में हुए महेंद्र हत्याकांड (Mahendra Murder Case) से हो सकता है। बताया जा रहा है कि घायल संजय यादव महेंद्र के करीबी दोस्त थे। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस आयुक्त (Police Commissioner)  से शिकायत के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मामले की जांच में तेजी आएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

पढ़ें :- हिंदू समाज की एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति : राजीव नयन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...