HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: मुरादाबाद ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजिए नकली तमंचा और बुर्का ओढ़ के जाना है…

Video: मुरादाबाद ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजिए नकली तमंचा और बुर्का ओढ़ के जाना है…

मुरादाबाद ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजिए नकली तमंचा और बुर्का ओढ़ के जाना है। कहते है प्यार जब सर चढ़कर बोलता है तो अंधा हो जाता है,और उसे कुछ दिखाई नहीं देता। मुरादाबाद में एक युवक ने बुर्का ओढ़ कर प्रेमिका से मिलने जाने के लिए नकली तमंचे का सहारा लिया और युवक वहां मौजूद पब्लिक के हत्थे चढ़ गया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मुरादाबाद ये इश्क नही आसां बस इतना समझ लीजिए नकली तमंचा और बुर्का ओढ़ के जाना है। कहते है प्यार जब सर चढ़कर बोलता है तो अंधा हो जाता है और उसे कुछ दिखाई नहीं देता। मुरादाबाद में एक युवक ने बुर्का ओढ़ कर प्रेमिका से मिलने जाने के लिए नकली तमंचे का सहारा लिया और युवक वहां मौजूद पब्लिक के हत्थे चढ़ गया।

पढ़ें :- Viral video: बहराइच के खेतों में फिर दिखा आदमखोर भेड़िया, कैमरे में हुआ कैद

फिर पब्लिक ने सारा इश्क का भूत लात घुसो और थप्पड़ से निकाल डाला। मोहब्बत में प्यार की कसमें खाने के लिए जहां युवक ने बुर्के का सहारा लेकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाने के लिए सारे हथकंडे अपनाए थे। वह जनता के सामने धरे के धरे रह गए। अक्सर सुनने में आता रहता है कि इश्क में सब कुछ जायज है लेकिन यह जनता है साहब सब जानती है। जनता ने सीधा युवक को पकड़ा और फिर उसकी वीडियो बना डाली। युवक की जब तलाशी लेना शुरू की गई तो उसके पास से नकली पिस्तौल भी निकली और फिर सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल भी कर डाली।

जिसको देखकर लोग काफी हंसी- मज़ाक करते हुए शहर में नजर आ रहे है। आपको बता दे की अक्सर मार्केट में पिस्टल जैसे दिखने वाले सिगरेट   जलाने वाले लाइटर  मार्किट में देखने को मिल रहे है।  प्रेमी युवक के पास इसी तरह का नकली पिस्तौल सिगरेट जलाने लाइटर था लेकिन प्रेमी युवक अपनी सफाई देता रहा।  इश्क का सारा भूत जनता ने प्रेमी युवक को मार मारकर उतार डाला है । हालांकि मुरादाबाद पुलिस प्रशासन ने जो वीडियो का संज्ञान लिया तो फिर कार्रवाई करने की बात भी पुलिस प्रशासन की ओर से कही गई है।

जहां प्रेमी युवक को एक और प्रेमिका से मिलने के लिए जनता की मार खानी पड़ी है तो वही अब पुलिस प्रशासन की कार्यवाही का भी सामना करना प्रेमी युवक को करना पड़ेगा । इस पूरे मामले को प्रेमी की आवारगी और दिवानगी की नजर से देखा जाए तो कहा जा सकता है कि ना ही खुदा मिला ओर ना ही सनम,ना इधर के रहे ना उधर के और फिर मार मिली दोनो दोनो तरफ से। अब देखना यह होगा पुलिस प्रशासन ने पूरे मामले का संज्ञान तो ले लिया है और अब पुलिस प्रशासन की आगे की आगे क्या कार्रवाई देखने को मिलती है।

रिपोर्ट – रूपक त्यागी

पढ़ें :- UP News: मुरादाबाद में लाखों की लूट का 24 घंटे में खुलासा, पुलिस ने 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...