1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार ने ट्रक और ट्रॉली में मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगो की मौत

मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार ने ट्रक और ट्रॉली में मारी जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगो की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बरला बसेड़ा मार्ग पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने ट्रक ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बरला बसेड़ा मार्ग पर मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने ट्रक ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। तीन अन्य लोग घायल है।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ के रहने वाली खुशनुमा उम्र 35 साल, सानिया 15 साल, तैयबा तीन साल और मिरहा दो साल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार तीनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब घायलों में शामिल जुनैद और उसके परिवार के सदस्य ईद के मौके पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मेरठ कमालपुर से सहारनपुर जिले के गोपाली गांव जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...