1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND T20 Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पांड्या की वापसी, रिंकू सिंह ड्रॉप

IND T20 Squad : साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया का एलान, हार्दिक पांड्या की वापसी, रिंकू सिंह ड्रॉप

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव के पास टीम की कप्तानी है। उनके डिप्टी शुभमन गिल हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, रिंकू सिंह को टी20 टीम से ड्रॉप किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव के पास टीम की कप्तानी है। उनके डिप्टी शुभमन गिल हैं। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टी20 टीम में वापसी हुई है। वहीं, रिंकू सिंह को टी20 टीम से ड्रॉप किया गया है।

पढ़ें :- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कही बड़ी बात

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सितंबर में एशिया कप के दौरान चोटिल होने के बाद पहली बार मैदान वापसी कर रहे हैं। हार्दिक ने मंगलवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से पंजाब के खिलाफ खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। हार्दिक ने सिर्फ 42 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली, जिससे अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा टीम चुनने से एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी पूरी फिटनेस साबित कर दी।

बुमराह को मिली जगह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिए जाने के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा, गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि तिलक वर्मा, शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर तीन स्पिनर हैं जबकि संजू सैमसन और जितेश शर्मा को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है।

पढ़ें :- T20 World Cup से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने उपकप्तान शुभमन गिल पर लिया चौकाने वाला फैसला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, टी20 सीरीज शेड्यूल

9 दिसंबर को कटक में पहला टी20 मैच

दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में

तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में

चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : गैरी कर्स्टन को मिली इस टीम के सलाहकार नियुक्त, बोलें- मैं उनकी तैयारी में योगदान देने के लिए हूं उत्सुक

19 दिसंबर को अहमदाबाद में पांचवां टी20 मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...