1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND U19 vs BAN U19 WC Live : बांग्लादेश ने Toss जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग-11

IND U19 vs BAN U19 WC Live : बांग्लादेश ने Toss जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, देखें प्लेइंग-11

IND U19 vs BAN U19 WC Live Score : साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) में भारत आज 20 जनवरी को अपना पहला मैच खेल रहा। इस मैच में उदय सहारन की कप्तानी वाली भारत की U19 टीम के सामने बंगालदेश U19 की टीम है। इस मैच में टॉस हो चुका है, और बांग्लादेश के कप्तान महफूजुर रहमान रब्बी ने गेंदबाजी चुनी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND U19 vs BAN U19 WC Live Score : साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC U19 World Cup 2024) में भारत आज 20 जनवरी को अपना पहला मैच खेल रहा। इस मैच में उदय सहारन की कप्तानी वाली भारत की U19 टीम के सामने बंगालदेश U19 की टीम है। इस मैच में टॉस हो चुका है, और बांग्लादेश के कप्तान महफूजुर रहमान रब्बी ने गेंदबाजी चुनी है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अरुंधति रॉय की किताब ‘मदर मैरी कम्स टू मी’ पर बैन लगाने की अर्जी खारिज

प्लेइंग-11 

भारत- आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

बांग्लादेश- आशिकुर रहमान शिबली (विकेटकीपर), जिशान आलम, चौधरी मोहम्मद रिजवान, अरिफुल इस्लाम, अहरार अमीन, मोहम्मद शिहाब जेम्स, महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), शेख पावेज़ जिबोन, मोहम्मद इकबाल हुसैन एम्मन, मारुफ मृधा, रोहनत दौला बोरसन।

भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19 मैच कहां खेला जा रहा है? 

पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति पुतिन को प्रेसिडेंट हाउस में दिया गया गार्ड ऑफ़ ऑनर, भारत की राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी रहे मौजूद

भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19, अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन में शनिवार 20 जनवरी 2024 को दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जा रहा है।

भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19 मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां उपलब्ध है? 

भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19, अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टीवी चैनलों पर किया जा रहा है।

भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी? 

भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19, अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच की डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीमिंग मुफ्त में उपलब्ध है।

पढ़ें :- 'ममता बनर्जी बंगाल में मुसलमानों को दे रहीं धोखा...' कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का वक्फ कानून पर बड़ा बयान

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...