1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG 2nd T20I : इंदौर में जमकर होगी चौके-छक्कों की बरसात, यहां भारत बना चुका टी20 का सबसे बड़ा स्कोर

IND vs AFG 2nd T20I : इंदौर में जमकर होगी चौके-छक्कों की बरसात, यहां भारत बना चुका टी20 का सबसे बड़ा स्कोर

IND vs AFG 2nd T20I : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में खेला जाएगा। इस मैच में भारत जीतकर हासिल कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़ते बनाने को देखेगा। वहीं, इंदौर में रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आइये जानते हैं इस स्टेडियम के पिच और रिकॉर्ड के बारे में। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG 2nd T20I : भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में खेला जाएगा। इस मैच में भारत जीतकर हासिल कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़ते बनाने को देखेगा। वहीं, इंदौर में रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आइये जानते हैं इस स्टेडियम के पिच और रिकॉर्ड के बारे में।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम में जमकर गरजता है किंग कोहली का बल्ला, भारत का रिकॉर्ड अब तक शानदार

भारत बनाम अफगानिस्तान, दूसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 14 जनवरी को खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिनमें से दो मैच में भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच में उसे साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने टी20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर इसी मैदान में बनाया था। दिसंबर 2017 में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस स्टेडियम में 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने 118 रनों की पारी खेली थी और टीम ने मैच को 88 रनों से जीता था।

इंदौर में बल्लेबाजों का रहता है दबदबा

इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती रही है। यहां पिच पर काफी उछाल रहता है जिसके कारण तेज गेंदबाजों के लिए रन को रोक पाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में बल्लेबाज इस मैदान पर खुल शॉट लगाते हैं। इसके अलावा होल्कर स्टेडियम का आउटफील्ड भी काफी तेज है। हालांकि, स्पिनर्स यहां पर प्रभावी दिख सकते हैं। इस स्टेडियम पर हमेशा से हाई स्कोरिंग मैच होते रहे हैं। टी20 में इस मैदान पर 200 रन का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता है।

होल्कर स्टेडियम में अब तक खेले गए तीन मैचों में से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार सफलता मिली है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 209 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 164 रन रहा है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।

पढ़ें :- रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य "ऐसे लोग तय कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन में कुछ खास हासिल नहीं किया : हरभजन सिंह

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...