HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AFG 3rd T20I Records : भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच रहा पैसा वसूल, कई बड़े रिकॉर्ड्स बनें

IND vs AFG 3rd T20I Records : भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच रहा पैसा वसूल, कई बड़े रिकॉर्ड्स बनें

IND vs AFG 3rd T20I Highlights : भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने जीत हासिल कर 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, हाई-स्कोरिंग रहे इसके मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर से तय हुआ। जिसमें भारत ने मैच को अपने नाम किया। वहीं, फैंस की दिलों की धड़कन रोक देने वाले इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने। आइये एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AFG 3rd T20I Records : भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच (India vs Afghanistan 3rd T20I) बुधवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने जीत हासिल कर 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, हाई-स्कोरिंग रहे इसके मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर से तय हुआ। जिसमें भारत ने मैच को अपने नाम किया। वहीं, फैंस की दिलों की धड़कन रोक देने वाले इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बने। आइये एक नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर।

पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे टी20 मैच में बने रिकॉर्ड्स 

1- यह पहला इंटरनेशनल मैच था जब मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया हो। और मैच का नतीजा दूसरे सुपर ओवर में तय हुआ हो।

2- मैच में दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 212-212 रन बनाए यानी 40 ओवरों में कुल 424 रन बने। यह सबसे ज्यादा रन वाले टाई मैचों में दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर साल 2010 में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया क्राइस्टचर्च टी20 मैच है, जिसमें कुल 428 रन बने थे।

3- भारत की पहली पारी के आखिरी ओवर में 36 रन बने थे। यह चौथी बार है कि जब टी20 इंटनरेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 36 रन आए हैं।

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

4- भारत ने अपनी पारी के आखिरी ओवर में दो ओवर में 58 रन बनाए। इंटरनेशनल टी20 मैच के 19वें-20वें ओवर यानी आखिरी के दो ओवर में यह सबसे ज्यादा रन है। इससे पहले  नेपाल ने 55 रन बनाए थे।

5- इसके अलावा भारतीय पारी के आखिरी 5 ओवर (16वें से 20वें ओवर) में 103 रन बने। यह सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में दूसरा नंबर पर है। नेपाल 108 रन बनाकर पहले नंबर पर काबिज है।

6- मैच की पहली पारी में 22 रन पर भारत के 4 विकेट गिर गए थे, जिसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच 190 रनों की साझेदारी हुई। टी20 इंटरनेशनल में यह भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2022 में दीपक हूडा और संजू सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ 176 रन की साझेदारी की थी।

7- भारत ने टी20 में 9वीं बार किसी टीम का क्लीन स्वीप किया है। टीम टी20 में किसी टीम का सूपड़ा साफ करने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है।

कप्तान रोहित शर्मा के नाम रिकॉर्ड्स 

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

1- इस मैच में रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उनके बाद सूर्यकुमायर यादव ने और ग्लेन मैक्सवे के नाम 4-4 शतक है।

2- रोहित की कप्तानी में भारत की यह 54 टी20 मैचों में 42वीं जीत है। इसी साथ वह टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। धोनी की कप्तानी में भारत ने 72 में से 41 टी20 मैच जीते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...