IND vs AUS 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया विमेंस टीम आज से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करने जा रही है। इंडिया विमेंस और ऑस्ट्रेलिया विमेंस के बीच तीनों वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाना है, इस मैच के लिए टॉस हो चुका है।
IND vs AUS 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया विमेंस टीम आज से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करने जा रही है। इंडिया विमेंस और ऑस्ट्रेलिया विमेंस के बीच तीनों वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेला जाना है, इस मैच के लिए टॉस हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ पहले वनडे में इंडिया विमेंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच भारतीय समय अनुसार, 9.50 पर शुरू होगा। इस मैच में भारत की ओर से तीतास साधु और ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉर्जिया वोल ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है।
पहले वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया विमेंस: फीबी लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलीस पेरी, बेथ मूनी (विकेट कीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट।
इंडिया विमेंस: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह।
वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत विमेन्स बनाम ऑस्ट्रेलिया विमेन्स 2024 वनडे सीरीज के ऑफिशियल टेलीकास्ट राइट्स हैं और फैंस वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर जा सकते हैं। दूसरी ओर, डिज्नी + हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा।