IND vs AUS Day 2 Dinner Break: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इसी के साथ मेजबान ने 152 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
IND vs AUS Day 2 Dinner Break: एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन डिनर ब्रेक तक पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। इसी के साथ मेजबान ने 152 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के दूसरे मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में तीन विकेट गंवाकर 105 रन जोड़े। इस दौरान मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर आउट हुए। टी-ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। ट्रेविस हेड 53 और मिचेल मार्श दो रन पर रहे।
टी-ब्रेक के बाद ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और हेड 141 गेंद में 140 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें सिराज ने बोल्ड आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। हेड के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 81.4 ओवर में 310/7 रन था। टीम का आठवां विकेट कप्तान पैट कमिन्स के रूप में गिरा, जो जसप्रीत बुमराह के इस पारी में चौथे शिकार बनें।
फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 85 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं। उसे भारत के खिलाफ पहली पारी में 152 रनों की बढ़त मिल गयी है।