1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने की पूरी संभावना; जानें- ब्रिस्बेन में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

IND vs AUS: गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने की पूरी संभावना; जानें- ब्रिस्बेन में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन के द गाबा में आज से खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन खेल के पहले दिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। दरअसल, तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। इस मैच के दौरान दो बार मैच रोकना पड़ा और लगातार तेज बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। लेकिन, इस सप्ताह ब्रिस्बेन में मौसम का मिजाज यही रहने वाला है। ऐसे में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने की पूरी संभावना है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन के द गाबा में आज से खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे, लेकिन खेल के पहले दिन बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। दरअसल, तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। इस मैच के दौरान दो बार मैच रोकना पड़ा और लगातार तेज बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। लेकिन, इस सप्ताह ब्रिस्बेन में मौसम का मिजाज यही रहने वाला है। ऐसे में तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने की पूरी संभावना है।

पढ़ें :- Bigg Boss Season 19 Winner : होस्ट सलमान खान आज रात विनर अनाउंस करने के लिए पूरी तरह हैं तैयार

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट ब्रिस्बेन के द गाबा में आज यानी 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक खेला जाना है। इस दौरान बारिश सबसे बड़ी विलेन बनने वाली है, क्योंकि अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना 46 से 90 प्रतिशत के बीच है। साथ ही मामूली बाढ़ यानी तेज बारिश से जलभराव की चेतावनी भी दी गयी है। एक्यूवेदर के अनुसार, ब्रिस्बेन में कल यानी 15 दिसंबर को 46 प्रतिशत बारिश की संभावना है, जबकि 16 दिसंबर को यह संभावना बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाती है। इसके अलावा, गाबा टेस्ट के चौथे दिन यानी 17 दिसंबर को ब्रिस्बेन में 70 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन 18 दिसंबर को 90 प्रतिशत तक बारिश के आसार हैं।

ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन तेज बारिश के कारण गाबा की आउटफील्ड में जो नजारा देखने को मिला है, उसको देखते हुए लगता है कि अगले कुछ दिन थोड़ी भी बारिश हुई तो गीली आउटफील्ड के चलते मैच को रद्द करना पड़ सकता है। जैसा कि नोएडा में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन के खेल की बात करें तो ब्रिस्बेन में आज से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हालांकि, पहले दिन तेज बारिश के कारण सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका।

पहले दिन के शुरुआती पांच ओवर के बाद बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ा। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 5.3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 19 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा ने 13 रन और नाथन मैकस्वीनी 2 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ। लेकिन, 14वें ओवर में एक बार फिर बारिश शुरू हो गयी। ब्रिस्बेन में लगातार हो रही बारिश के कारण गाबा का मैदान तालाब बन गया। काफी लंबे समय तक बारिश के रुकने का इंतजार करने के बाद आखिरकार स्टंप्स की घोषणा करनी पड़ी। पहले दिन अब तक 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 28 रन बनाए। ख्वाजा 19 और मैकस्वीनी 4 रन पर नाबाद रहे।

पढ़ें :- VIDEO: चलती हुई ट्रेन की छत पर चढ़ कर युवक लगा दौड़ने, 40 मिनट के रेस्क्यू के बाद जीआरपी ने उतारा नीचे, प्रभावित हुई छह ट्रेने
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...