IND vs AUS U19 WC Final : आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को पाकिस्तान U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया U19 ने पाकिस्तान U19 को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। अब भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, करीब 4 महीने बाद दोनों देश की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी।
IND vs AUS U19 WC Final : आईसीसी मेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरुवार को पाकिस्तान U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया U19 ने पाकिस्तान U19 को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। अब भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच खिताबी मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, करीब 4 महीने बाद दोनों देश की टीमें आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी।
दरअसल, पिछले साल नवंबर में आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीमों के बीच खेला गया था, जिसमें पैट कमिन्स की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं, करीब चार महीने के अंदर दोनों देशों की के बीच आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जाना है। हालांकि, सीनियर टीमों की तुलना में भारत U19 टीमों का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है।
दो बार ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में धूल चटा चुकी है भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीमों के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के अब तक दो फाइनल मैच (2003 और 2023 में) खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दोनों बार जीत दर्ज की है। लेकिन भारत की अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ती रही है। भारत U19 और ऑस्ट्रेलिया U19 के बीच अब तक दो फाइनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने दोनों ही बार (2012 और 2018) बाजी मारी है।
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मैच
भारत U19 बनाम ऑस्ट्रेलिया U19, वर्ल्ड कप फाइनल मैच रविवार 11 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे।