HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS: बारिश डालेगी पिंक बॉल टेस्ट में खलल? जानें- एडिलेड में कैसा रहेगा वेदर कंडीशन

IND vs AUS: बारिश डालेगी पिंक बॉल टेस्ट में खलल? जानें- एडिलेड में कैसा रहेगा वेदर कंडीशन

IND vs AUS 2nd Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (पांच मैचों की टेस्ट सीरीज) का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, यह एक पिंक बॉल टेस्ट मैच यानी डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है। जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, एड‍िलेड में खेले जानेवाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 2nd Test Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (पांच मैचों की टेस्ट सीरीज) का दूसरा मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा, यह एक पिंक बॉल टेस्ट मैच यानी डे-नाइट टेस्ट मैच होने वाला है। जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि, एड‍िलेड में खेले जानेवाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

पढ़ें :- Australia Playing XI: पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग-XI; इन खिलाड़ियों को मिला मौका

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एड‍िलेड के एड‍िलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन, मैच के पहले दिन यानी 6 दिसंबर बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन 6 दिसंबर को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बारिश की 88 प्रतिशत संभावना है। वेन्यू की कंडीशन्स के कारण गेंद स्विंग और सीम करेगी। यानी तेज गेंदबाजों को मदद मिलने वाली है।

एडिलेड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रिकॉर्ड

साल 1948 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत को सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके अलावा, तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया आखिरी बार दिसंबर 2020 में भिड़े थे, तब ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पूरी सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड

पढ़ें :- एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट, सीन एबॉट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...