1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN 2nd T20I: दिल्ली में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी ‘सूर्या की सेना’, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs BAN 2nd T20I: दिल्ली में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी ‘सूर्या की सेना’, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs BAN 2nd T20I: ग्वालियर में बांग्लादेश को पहले टी20 में 7 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया की नजर अब सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने की होगी। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम सोमवार को दिल्ली पहुंच चुकी है। दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20आई मैच बुधवार को दिल्ली में खेला खेला जाना है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। आइये, भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरे टी20आई मैच से पहले पिच व वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs BAN 2nd T20I: ग्वालियर में बांग्लादेश को पहले टी20 में 7 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया की नजर अब सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने की होगी। जिसके लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम सोमवार को दिल्ली पहुंच चुकी है। दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20आई मैच बुधवार को दिल्ली में खेला खेला जाना है। इस मैच में बांग्लादेश टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। आइये, भारत बनाम बांग्लादेश, दूसरे टी20आई मैच से पहले पिच व वेदर रिपोर्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Bank Holiday 2026 : अगले साल 100 से ज्यादा दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, देखें लिस्ट

दूसरा टी20आई मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जोकि बल्लेबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां रही हैं। इस मैदान की शुष्क पिच और छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को रन बनाने की मौके देती हैं। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच से स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाएगी। इस मैच में स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका हो सकती है। दूसरे मैच में टॉस जीतने वाले कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं, क्योंकि इस स्टेडियम में अब तक खेले गए 7 टी20आई में से सिर्फ 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन रहा है।

कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20आई मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा, क्योंकि बुधवार (9 अक्टूबर) को दिल्ली में बारिश की संभावना न के बराबर है। एक्यूवेदर के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में बारिश की संभावना केवल 2 प्रतिशत है। इस दौरान हवा के झोके 20 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगे।

पढ़ें :- School Closed : यूपी के इस जिले में आठवीं तक के स्कूलों में 30 दिसंबर तक छुट्टी, आदेश जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...