1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs BAN: अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा बरकरार; एकतरफा मुकाबले में बंगालदेश को चटाई धूल

IND vs BAN: अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दबदबा बरकरार; एकतरफा मुकाबले में बंगालदेश को चटाई धूल

India vs Bangladesh ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत का दबदबा बरकरार है। टीम सुपर-6 स्टेज में बांग्लादेश को एकतरफा मैच में 8 विकेट से मात दी है। इस टूर्नामेंट भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में एकतरफा जीत हासिल की है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Bangladesh ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025: मलेशिया में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत का दबदबा बरकरार है। टीम सुपर-6 स्टेज में बांग्लादेश को एकतरफा मैच में 8 विकेट से मात दी है। इस टूर्नामेंट भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं और चारों में एकतरफा जीत हासिल की है।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

भारत बनाम बांग्लादेश, अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप 2025 सुपर-6 मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुमैया अख्तर की अगवाई वाली बांग्लादेश महिला टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी। सुमैया अख्तर ने अपनी टीम के लिए नाबाद 21 रन बनाए।

भारतीय महिला टीम की ओर से वैष्णवी शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि, शबनम शकील, जोशिता वी जे और गोंगाडी तृषा को एक-एक विकेट मिला। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाकर जीत हासिल की। गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए।

विकेटकीपर जी कमलिनी 3 रन बनाकर आउट हुईं। सानिका चालके 11 और कप्तान निकी प्रसाद 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। अब भारतीय टीम अपना अगला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ 28 जनवरी को खेलेगी।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...