1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक

धोनी से आगे निकले ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में जड़ा शतक

Rishabh Pant Test Century: लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। 27 वर्षीय पंत ने 146 गेंदों में अपने शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा दिया है। पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rishabh Pant 7th Test Century: लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। 27 वर्षीय पंत ने 146 गेंदों में अपने शतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा दिया है। पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन 65 रन से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान वह अपनी पारी की 146वीं गेंद पर छक्का लगाकर 105 रन के स्कोर पर पहुंचे। इससे पहले सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट पंत ने छठा शतक जड़कर एमएस धोनी की बराबरी की थी। अब वह सातवां शतक लगाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत ने 76वीं टेस्ट पारी में अपना सातवाँ टेस्ट शतक जड़ा है, जबकि धोनी ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 144 पारी खेलकर छह टेस्ट शतक लगाए थे। पंत और धोनी के बाद रिद्धिमान साहा हैं, जिन्होंने 54 पारी में तीन शतक जड़ा है।

नामित विकेटकीपरों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारत)

7 शतक- ऋषभ पंत

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

6 शतक- एमएस धोनी

3 शतक- रिद्धिमान साहा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...