भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत ने पचास रनों के अंदर ही अपने 2 विकेट गवां दिये हैं। पुणे के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत करके पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भारत को दिया है। खबर लिखे जानें तक 15.4 ओवर में भारत ने 2 विकेट गवां कर के 70 रन बना लिए हैं।
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत ने पचास रनों के अंदर ही अपने 2 विकेट गवां दिये हैं। पुणे के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत करके पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भारत को दिया है। खबर लिखे जानें तक 15.4 ओवर में भारत ने 2 विकेट गवां कर के 70 रन बना लिए हैं।
भारत ने अपना पहला विकेट 9 रनों पर गंवाया जब ओपनर शिखर धवन मात्र 4 रन बना कर टोप्ले की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे। 37 रनों के स्कोर पर भारत के दूसरे ओपनर रोहित शर्मा भी 25 गेंदो पर 25 रन बना कर सैम करन की गेंद पर आदिल राशिद के हांथो लपके गये।
भारतीय टीम के दोनो ओपनर आउट हो कर के पवेलियन लौट चुकें हैं। क्रिज पर कप्तान विराट कोहली और पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल मौजूद हैं। भारत इस तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच जीत कर के सीरीज में 1—0 से आगे चल रहा है।