1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: भारत की जीत के लिए कप्तान सूर्या का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी! 7 पारियों में निकले सिर्फ 52 रन

IND vs ENG: भारत की जीत के लिए कप्तान सूर्या का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी! 7 पारियों में निकले सिर्फ 52 रन

IND vs ENG 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज का चौथा मैच कल यानी 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम टीम भले ही 2-1 से आगे हो, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया है, वह कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। वहीं, सीरीज के चौथे में कप्तान सूर्य कुमार यादव का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। वह पिछली सात पारियों में बल्ले से नाकाम रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज का चौथा मैच कल यानी 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम टीम भले ही 2-1 से आगे हो, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों ने जैसा प्रदर्शन किया है, वह कई तरह के सवाल खड़े करते हैं। वहीं, सीरीज के चौथे में कप्तान सूर्य कुमार यादव का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। वह पिछली सात पारियों में बल्ले से नाकाम रहे हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: आज धर्मशाला में खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20आई; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच

दरअसल, कप्तान सूर्य कुमार यादव मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। मिडिल ऑर्डर में उनका अच्छा प्रदर्शन टीम को मजबूती प्रदान करता है। हालांकि, सूर्या ने पिछली तीन पारियों में 26 रन बनाए हैं। जबकि पहले मैच में उनका खाता भी नहीं खुल पाया था। उनके बल्ले से बड़ी पारी पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ आयी थी। जिसमें उन्होंने 75 रन बनाए थे। इसके बाद सूर्या की सात पारियों में स्कोर के क्रमशः- 21, 4, 1, DNB (बल्लेबाजी नहीं की), 0, 12 और 14 रन रहे हैं। यानी उनके बल्ले से केवल 52 रन निकले हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20आई में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। जिसमें इंग्लैंड के गेंदबाज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की परीक्षा लेते नजर आएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20आई में भारत की संभावित प्लेइंग XI 

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...