1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पंत और केएल राहुल ने जड़ा शतक, इनके ​नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पंत और केएल राहुल ने जड़ा शतक, इनके ​नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। पंता ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी जबरदस्त फॉर्म का मुजायरा पेश करते हुए महज 130 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। पंता ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी जबरदस्त फॉर्म का मुजायरा पेश करते हुए महज 130 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया। इसी के साथ पंत ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वहीं, केएल राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़कर अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए।

पढ़ें :- अब पलाश मुछाल, बोले-गॉसिप के आधार पर जज करने से पहले रुकना सीखें, मेरी टीम झूठा कंटेंट फैलाने वालों के ख़िलाफ़ लेगी सख़्त लीगल एक्शन

पंत ने पहली पारी में 146 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया था। अब इसमें सुधार करते हुए उन्होंने 130 गेंदों में अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। इसी के साथ पंत पहले भारतीय बन गए जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इसके अलावा वह सातवें भारतीय हैं जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है।

बता दें कि, पंत के आउट होने के साथ ही केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए हुई 195 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। पंत 140 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए।

केएल राहुल का शतक
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच की दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है। राहुल ने 202 गेंदों पर शतक पूरा किया।

पढ़ें :- भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कही बड़ी बात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...