1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. U19 Womens T20 WC Semi Final: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया; जानिए ख़िताबी मुकाबले में किससे होगी भिड़ंत

U19 Womens T20 WC Semi Final: इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया; जानिए ख़िताबी मुकाबले में किससे होगी भिड़ंत

IND vs ENG Under-19 Women's T20 World Cup Semi-Final: अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया अब फाइनल में पहुंच गयी है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमी-फाइनल मैच में निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी है। जहां फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG Under-19 Women’s T20 World Cup Semi-Final: अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया अब फाइनल में पहुंच गयी है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमी-फाइनल मैच में निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनायी है। जहां फाइनल में टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका की टीम से होगा।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेले गए इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस, सेमी-फाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद अबी नॉरग्रोव की अगुवाई टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की इस पारी में डेविना पेरिन ने 45 और कप्तान अबी नॉरग्रोव 30 रनों का योगदान दिया। हालांकि, टीम की अन्य बैटर्स कुछ खास नहीं पायीं। भारत के लिए पारुणिका सिसौदिया और वैष्णवी शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि आयुषी शुक्ला ने दो विकेट अपने नाम किए।

दूसरी पारी में 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को जी कमलिनी और गोंगाडी तृषा की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी की। तृषा 35 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद कमलिनी ने सानिका चालके के साथ मिलकर 15 ओवर में टीम को लक्ष्य तक (117/1) पहुंचाया। कमलिनी 56 और सानिका 11 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

बता दें कि अंडर-19 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 2 फरवरी को कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में इंडिया विमेंस की भिड़ंत साउथ अफ्रीका की टीम से होगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...