1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG Test Match: यशस्वी 73 रन बनाकर हुए आउट, सरफराज खान और जुरेल क्रीज पर

IND vs ENG Test Match: यशस्वी 73 रन बनाकर हुए आउट, सरफराज खान और जुरेल क्रीज पर

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए। वहीं, अब भारत अपनी पहली पारी खेल रही है। हालांकि, शुरूआत में ही भारतीय टीम लड़खड़ा गयी और एक के बाद एक विकेट गिर गए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs ENG Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए। वहीं, अब भारत अपनी पहली पारी खेल रही है। हालांकि, शुरूआत में ही भारतीय टीम लड़खड़ा गयी और एक के बाद एक विकेट गिर गए।

पढ़ें :- IND vs PAK Match: चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान की इस मैदान पर हो सकती है भिड़ंत, PCB ने ICC के सामने रखा प्रस्ताव

भारत को चार के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा दो रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद भारत को 86 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शोएब बशीर ने शुभमन गिल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 38 रन बना सके। भारत को 112 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बाद रजत पाटीदार भी पवेलियन लौट चुके हैं। इसके बाद रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा (12) और यशस्वी (73) रन बनाकर पवेलियन लौटे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...