HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs NZ Test Match: गिल की एंट्री पर केएल-सरफराज में कौन होगा बाहर? जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs NZ Test Match: गिल की एंट्री पर केएल-सरफराज में कौन होगा बाहर? जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। गुरुवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs NZ Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। गुरुवार से शुरू होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। दरअसल, पहला टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की चर्चा है। टीम इंडिया की निगाह अब सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट

केएल राहुल हो सकते हैं बाहर?
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से केएल राहुल बाहर हो सकते हैं। दरअसल, पिछले मैच में केएल राहुल का बल्ला नहीं चला था। कहा जा रहा है कि, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को ​टीम में जगह दी जा सकती है। दरअसल, शुभमन गिल चोट के कारण बाहर हो गए थे लेकिन अब वो फिट हैं, जिसके कारण उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।

सरफराज ने बनाए थे 150 रन
बता दें कि, बंगलूरू टेस्ट में युवा बल्लेबाज की जगह सरफराज खान को मौका मिला था। उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद, दूसरी पारी में 150 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक भी था। इस तरह दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह।

 

पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...