भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत आज होने जा रही है। हालांकि, मैच की शुरूआत से पहले ही बारिश ने इसमें खलल डाल दिया है। बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों को मैदान में आकर प्रैक्टिस करते भी देखा गया।
IND vs NZ Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत आज होने जा रही है। हालांकि, मैच की शुरूआत से पहले ही बारिश ने इसमें खलल डाल दिया है। बारिश के कारण अभी तक टॉस नहीं हो पाया है। हालांकि, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों को मैदान में आकर प्रैक्टिस करते भी देखा गया। चिन्नास्वामी का ड्रेनेज सिस्टम शानदार है। ऐसे में उसे आसानी से सुखाया भी जा सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, बारिश होने के कारण अभी तक टॉस नहीं हो सका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को आठ टेस्ट और खेलने हैं और उसमें से पांच जीतने हैं, तभी जाकर टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। कीवी टीम केन विलियम्सन के बिना उतरेगी। इससे पहले बांग्लादेश को भारत ने 2-0 से हराया था। न्यूजीलैंड की टीम भारत में लंबे समय से टेस्ट मैच नहीं जीती है।