1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Ind vs Pak Asia Cup: विराट कोहली के पास World Record बनाने का मौका, सचिन-पोंटिंग छूट जाएंगे कोसों पीछे

Ind vs Pak Asia Cup: विराट कोहली के पास World Record बनाने का मौका, सचिन-पोंटिंग छूट जाएंगे कोसों पीछे

Ind vs Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप का तीसरा सुपर-4 मैच बारिश (Rain) के कारण रविवार को पूरा नहीं हो पाया था। मैदान गीला होने कारण मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। जिसके बाद सोमवार को रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रोका गया था। वहीं, इस मैच में अगर विराट कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ind vs Pak Asia Cup: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप का तीसरा सुपर-4 मैच बारिश (Rain) के कारण रविवार को पूरा नहीं हो पाया था। मैदान गीला होने कारण मैच दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। जिसके बाद सोमवार को रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर रोका गया था। वहीं, इस मैच में अगर विराट कोहली का बल्ला चलता है तो वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs PAK T20I World Cup Match: भारत-पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप में इस दिन होगा आमना-सामना! देखें टीम इंडिया के मैचों का शैड्यूल

दरअसल, कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम (Premadasa Stadium, Colombo) में रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा 56 और शुबमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली 16 गेंदों में 8 रन और केएल राहुल 28 गेंदों 17 रन बनाकर नाबाद हैं। अगर इस मैच में विराट 90 रन और बना लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

फिलहाल सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है, सचिन ने 321 पारियों में 13000 रन का आंकड़ा छुआ था। इस लिस्ट में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) दूसरे नंबर पर हैं, उन्होंने 341 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। जबकि विराट कोहली ने 267 वनडे पारियों में 57.12 की औसत से 12910 रन बनाए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...