IND vs PM XI Day 2: एडिलेड टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के बीच कैनबरा के दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था और दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, प्राइम मिनिस्टर XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए हैं। जिसके बाद भारत को बढ़त के लिए 241 रनों का लक्ष्य मिला है।
IND vs PM XI Day 2: एडिलेड टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर XI के बीच कैनबरा के दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। इस मैच का पहला दिन बारिश में धुल गया था और दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। वहीं, प्राइम मिनिस्टर XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए हैं। जिसके बाद भारत को बढ़त के लिए 241 रनों का लक्ष्य मिला है।
मनुका ओवल में खेले जा रहे इस मैच का पहला दिन बारिश में धुलने के बाद दूसरे दिन 46-46 ओवर का मैच कराने का फैसला किया गया। इस दौरान प्राइम मिनिस्टर XI ने सलामी बल्लेबाज सैंम कोंसटास के 107 रन और हानो जैकब्स की 61 रनों की पारी के बदौलत 43.2 ओवर में 240 रन बनाए। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छह गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। जिसमें हर्षित राणा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने छह ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटके।
हर्षित के अलावा, आकाश दीप को दो विकेट, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। तेज गेंदबाजों ने इस मैच में दमदार गेंदबाजी की। हालांकि, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी नहीं की। अब भारत को 46 ओवर में 241 रन बनाने हैं। बता दें कि यह मैच पिंक बॉल से खेला जा रहा है। ऐसे में यह एडिलेड टेस्ट से पहले भारत के नजरिए से काफी अहम है।