1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: सेनुरन मुथुसामी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, मुश्किल में टीम इंडिया

IND vs SA: सेनुरन मुथुसामी ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, मुश्किल में टीम इंडिया

IND vs SA 2nd Test Day 2: गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम मजबूती स्थिति में नजर आ रही है। सेनुरन मुथुसामी के पहले टेस्ट शतक के बदौलत टीम ने 400+ रन का स्कोर खड़ा कर दिया है। 135 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका का स्कोर- 422/ 7 है। मुथुसामी 197 गेंदों में 105 रन और मार्को जेनसन 51 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs SA 2nd Test Day 2: गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की टीम मजबूती स्थिति में नजर आ रही है। सेनुरन मुथुसामी के पहले टेस्ट शतक के बदौलत टीम ने 400+ रन का स्कोर खड़ा कर दिया है। 135 ओवर के खेल तक साउथ अफ्रीका का स्कोर- 422/ 7 है। मुथुसामी 197 गेंदों में 105 रन और मार्को जेनसन 51 गेंदों में 49 रन बनाकर नाबाद हैं।

पढ़ें :- अयोध्या में बिना मुआवजा किसानों की भूमि अधिग्रहण की शिकायत नितिन गडकरी तक पहुंची, मंत्री ने सपा सांसद अवधेश प्रसाद को दिया जांच का आश्वासन

सेनुरन मुथुसामी भारत के खिलाफ नंबर 7 या उससे नीचे से टेस्ट शतक बनाने वाले तीसरे SA बैट्समैन हैं। उनसे पहले क्विंटन डी कॉक (111, विशाखापत्तनम, 2019) और लांस क्लूजनर (102*, केप टाउन, 1997) ऐसा कर चुके हैं। इस शतकीय पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे हैं। अगर भारत को यह मैच जीतना है तो साउथ अफ्रीका को जल्दी ऑल आउट करना होगा। बता दें कि भारत दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पहले ही पीछे है। दूसरा मैच गंवाने का मतलब है कि भारत को एक साल के भीतर दूसरी बार घर पर क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...