1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs UAE: भारत ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा; अब सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला

IND vs UAE: भारत ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा; अब सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला

IND vs UAE U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज बुधवार को शारजाह में खेला गया। इस मैच में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs UAE U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज बुधवार को शारजाह में खेला गया। इस मैच में यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवर में 10 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की है। इसके साथ ही टीम ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में यूएई की कप्तान अयान अफ़ज़ल खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम के बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए। टीम के लिए मुहम्मद रेयान खान टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 48 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके अलावा, अक्षत राय ने 26 रन बनाए। वहीं, यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में 137 रनों पर ऑल आउट हो गयी। भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो युद्धजीत गुहा ने 7 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।

गुहा के अलावा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक मिला। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने भारतीय टीम को आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी की सलामी जोड़ी ने आसानी से जीत तक पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर 16.1 ओवर में 143 रन ठोक डाले। आयुष म्हात्रे 51 गेंदों में 67 रन और वैभव सूर्यवंशी 46 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस मैच में ऑल-राउंड प्रदर्शन करने वाले आयुष म्हात्रे को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि यूएई के खिलाफ जीत हासिल करके ने भारत ने सेमी-फाइनल में जगह बना ली है। जहां पर 6 दिसंबर को उसका सामना दूसरे सेमी-फाइनल में श्रीलंका की टीम से होगा।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...