IND vs UAE U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज बुधवार को शारजाह में खेला जा रहा है। इस मैच में यूएई की कप्तान अयान अफ़ज़ल खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूएई को 137 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। इस मैच में युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है।
IND vs UAE U19 Asia Cup: अंडर-19 एशिया कप 2024 का 12वां मैच आज बुधवार को शारजाह में खेला जा रहा है। इस मैच में यूएई की कप्तान अयान अफ़ज़ल खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए यूएई को 137 रनों पर ऑल आउट कर दिया है। इस मैच में युद्धजीत गुहा की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली है।
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम के बल्लेबाज कुछ खास कर नहीं पाए। टीम के लिए मुहम्मद रेयान खान टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 48 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके अलावा, अक्षत राय ने 26 रन बनाए। वहीं, यूएई की पूरी टीम 44 ओवर में 137 रनों पर ऑल आउट हो गयी। भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो युद्धजीत गुहा ने 7 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
गुहा के अलावा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं, केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को एक-एक मिला। अब भारत को दूसरी पारी में जीत के लिए 50 ओवर में 138 रन बनाने हैं।
भारत बनाम यूएई मैच की प्लेइंग XI
भारत अंडर-19 : आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्धार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), हार्दिक राज, समर्थ नागराज, चेतन शर्मा, युद्धजीत गुहा।
यूएई अंडर-19 : अक्षत राय, आर्यन सक्सेना, यायिन राय, एथन डिसूजा, मुहम्मद रेयान खान, अयान अफजल खान (कप्तान), नूरुल्लाह अयोबी, मुदित अग्रवाल (विकेटकीपर), उदीश सूरी, हर्ष देसाई, अली असगर शम्स।