1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs WI 3rd T20I: आज फाइनल मुकाबले में भारत-वेस्ट इंडीज की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

IND vs WI 3rd T20I: आज फाइनल मुकाबले में भारत-वेस्ट इंडीज की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मैच

IND vs WI 3rd T20I Date, Time and Live streaming: इंडिया विमेंस और वेस्ट इंडीज विमेंस के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस सीरीज के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज की टीम ने पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी।टी20आई सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच आज यानी 19 दिसंबर को खेला जाना है। जिसमें दोनों टीमों की नजर सीरीज जीतने पर होगी। आइये जानते हैं कि इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच कब और कहां खेला जाएगा? और मैच को कैसे लाइव देख पाएंगे-

By Abhimanyu 
Updated Date

INDW vs WIW 3rd T20I Date, Time and Live streaming: इंडिया विमेंस और वेस्ट इंडीज विमेंस के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। इस सीरीज के पहले मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत दर्ज की थी। जिसके बाद दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज की टीम ने पलटवार करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी।टी20आई सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच आज यानी 19 दिसंबर को खेला जाना है। जिसमें दोनों टीमों की नजर सीरीज जीतने पर होगी। आइये जानते हैं कि इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच कब और कहां खेला जाएगा? और मैच को कैसे लाइव देख पाएंगे-

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच कब खेला जाएगा?

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को खेला जाएगा।

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच कहां खेला जाएगा?

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरा टी20आई मैच भारतीय समय अनुसार, गुरुवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरे टी20आई मैच को टीवी पर कहां देख सकेंगे?

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरे टी20आई मैच को स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरे टी20आई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

पढ़ें :- अभिनेत्री करीना कपूर बेटों के साथ मिलने पहुंची लेजेंडरी फुटबॉलर लियोनेल मेसी से

इंडिया विमेंस बनाम वेस्ट इंडीज विमेंस, तीसरे टी20आई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

वेस्ट इंडीज विमेंस के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए इंडिया विमेंस के स्क्वाड किन खिलाड़ियों को मिला मौका?

वेस्ट इंडीज विमेंस के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए इंडिया विमेंस स्क्वाड में स्मृति मंधाना, राघवी बिस्ट, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मिन्नू मणि, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सजीवन सजना, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, नंदिनी कश्यप, तितास साधुऔर साइमा ठाकुर शामिल हैं।

इंडिया विमेंस के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज विमेंस के स्क्वाड किन खिलाड़ियों को मिला मौका?

इंडिया विमेंस के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज विमेंस स्क्वाड में हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, नेरिसा क्राफ्टन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, चिनेले हेनरी, मैंडी मंगरू, आलिया एलेने, राशदा विलियम्स, शमिलिया कॉनेल, करिश्मा रामहरैक और शबिका गजनबी शामिल हैं।

पढ़ें :- Vote Chor Gaddi Chhod Rally : दिल्ली रैली में दहाड़े खरगे, बोले- देश की 140 करोड़ जनता को बचाना है, इसलिए बेटे को देखने बेंगलुरु नहीं गया
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...