IND W vs AUS W 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया विमेंस टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज बेहद खराब रहा है। टीम को ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को खेले गए इस मैच में इंडिया विमेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों पर ढेर हो गयी थी। जिसके बाद मेजबान ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
IND W vs AUS W 1st ODI: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया विमेंस टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज बेहद खराब रहा है। टीम को ऑस्ट्रेलिया विमेंस के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। गुरुवार को खेले गए इस मैच में इंडिया विमेंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों पर ढेर हो गयी थी। जिसके बाद मेजबान ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 16.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।
ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में खेले गए पहले वनडे में इंडिया विमेंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन कप्तान का यह फैसला गलत साबित होता दिखा। इंडिया विमेंस की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका और पूरी टीम 34.2 ओवर में 100 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी है। इस पारी में जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया विमेंस की ओर से मेगन स्कट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6.2 ओवर में 19 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।
इसके बाद 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया विमेंस को फोएबे लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। वहीं, रेणुका ठाकुर सिंह ने फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी और बेथ मूनी को पवेलियन भेजकर मेजबान को एक के बाद एक तीन झटके दिये। इसके बाद प्रिय मिश्रा ने एन्नाबेल सदरलैंड और एश्ले गार्डनर को पवेलियन भेजा।
हालांकि, अपना पहला मैच खेल रही जॉर्जिया वोल ने एक छोर संभाले रखा और अपनी टीम को लक्ष्य तक लेकर गईं। वोल ने 42 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली।