1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। ये स्कोर आयरलैंड के खिलाफ टीम ने वनडे में बनाया है। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों से वनडे इतिहास में ये सर्वोच्च स्कोर महिला टीम ने बनाया है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND W vs IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है। ये स्कोर आयरलैंड के खिलाफ टीम ने वनडे में बनाया है। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतकों से वनडे इतिहास में ये सर्वोच्च स्कोर महिला टीम ने बनाया है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 435 रन बनाए हैं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने दूसरे वनडे में 370 रन बनाए थे, जो उसका सर्वोच्च टोटल था लेकिन अगले ही मैच में भारतीय महिला टीम ने अपने उस रिकॉर्ड को तोड़कर स्कोर 400 के पार पहुंचा दिया। भारतीय महिला टीम ने पहली बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।

भारतीय टीम इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्मृति मंधाना और प्रतिका ने टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई। मंधाना और प्रतिका दोनों ने शतक जड़े। प्रतिका 129 गेंदों पर 20 चौकों और एक छक्के की मदद से 154 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मंधाना ने 80 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 135 रन बनाकर आउट हुईं।

बता दें कि, भारतीय टीम ने महिला वनडे इतिहास का चौथा सर्वोच्च टोटल स्कोर बना दिया है। इस प्रारूप में महिलाओं में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है जिसने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 491 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ऐसे टीम है जिसने चार बार वनडे में 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। महिला वनडे क्रिकेट इतिहास के शीर्ष तीन टोटल न्यूजीलैंड के ही नाम है, लेकिन चौथे स्थान पर अब भारतीय टीम काबिज हो गई है जिसने पहली बार इस प्रारूप में 400 रनों का आंकड़ा पार किया है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...