HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs PAK W T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

IND W vs PAK W T20 World Cup 2024: भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया

महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सेना ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND W vs PAK W T20 World Cup 2024: महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की है। रविवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की सेना ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की। बता दें कि, इससे पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

महामुकाबला काफी धीमा रहा, क्योंकि दोनों तरफ से 211 रन बने। दोनों पारियों में कुल 38.5 ओवर फेंके गए। पाकिस्तान ने जहां 20 ओवर में 105 रन बनाए, जबकि भारत को 106 रन बनाने में 18.5 ओवर लग गए। एक भी छक्का पूरे मैच में देखने को नहीं मिला। यहां तक कि पाकिस्तान की तरफ से मैच में 8 चौके लगे और भारत ने सिर्फ 5 चौके जड़े। इतना ही नहीं, इस जीत का ज्यादा फायदा भारतीय टीम को नेट रन रेट के हिसाब से नहीं मिला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...