1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं,’ प्रधानमंत्री का विपक्ष पर बड़ा हमला

‘इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं,’ प्रधानमंत्री का विपक्ष पर बड़ा हमला

PM Narendra Modi's rally in Nawada : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और एनडीए के चुनावी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को बिहार के नवादा पहुंचे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मंच पर बिहार के सीएम नीतीश समेत भाजपा, जेडीयू, लोजपा (आर), हम के नेता मौजूद रहे।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi’s rally in Nawada : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा और एनडीए के चुनावी अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को बिहार के नवादा पहुंचे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान मंच पर बिहार के सीएम नीतीश समेत भाजपा, जेडीयू, लोजपा (आर), हम के नेता मौजूद रहे।

पढ़ें :- 'कांग्रेस को देश की उपलब्धियां पसंद नहीं आ रही हैं,' कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

नवादा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते कहा, ‘मोदी, देश से गरीबी खत्म करने के मिशन में जुटा है। मैं भी आप ही की तरह गरीबी को जीकर यहां आया हूं। गरीब का बेटा मोदी, गरीब का सेवक है। मैं जब तक देश के हर भाई-बहन की गरीबी दूर नहीं कर लूंगा, चैन से नहीं बैठूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटियां इंडी गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।’ उन्होंने कहा, ‘इंडी गठबंधन यानी भ्रष्टाचारियों और देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...