HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भारत-यूनान रक्षा, उत्पादन तथा आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर देंगे जोर: पीएम मोदी

भारत-यूनान रक्षा, उत्पादन तथा आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर देंगे जोर: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू (Greek President Sakellaropoulou)  के तरफ से द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (the Grand Cross of the Order of Honour) से सम्मानित किया गया। ऑर्डर ऑफ ऑनर (Order Of Honor) की स्थापना 1975 में की गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

एथेंस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू (Greek President Sakellaropoulou)  के तरफ से द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर (the Grand Cross of the Order of Honour) से सम्मानित किया गया। ऑर्डर ऑफ ऑनर (Order Of Honor) की स्थापना 1975 में की गई थी। इसमें देवी एथेना के सिर को स्टार के सामने की ओर “केवल धर्मी लोगों का सम्मान किया जाना चाहिए” शिलालेख के साथ दर्शाया गया है। ऑर्डर ऑफ ऑनर का ग्रैंड क्रॉस ग्रीस के राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण ग्रीस के कद को बढ़ाने में योगदान दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पारस्परिक हित के क्षेत्रों में ग्रीस-भारतीय मित्रता को रणनीतिक बढ़ावा देने में पीएम मोदी के निर्णायक योगदान को भी पहचान दी गई है।

पढ़ें :- BJP नैतिकता की सिर्फ बातें करती है, लेकिन करती है अनैतिक काम : मल्लिकार्जुन खरगे

इससे पहले एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  ने ग्रीस की राष्ट्रपति सकेलारोपोलू (Greek President Sakellaropoulou) से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक-दिवसीय यूनान यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय सम्बन्धों को ‘रणनीतिक भागीदारी’ के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है। इस दौरान उन्होंने रक्षा, उत्पादन तथा आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के निश्चय के साथ 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य तय किया है।

श्री मोदी ने यहां प्रधानमंत्री किरियाकोस मिचोताकिस के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री किरियाकोस मिचोताकिस और मैंने आज भारत-यूनान भागीदारी को रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने का निर्णय किया है। पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, आज ही यहां आए। वह प्रधानमंत्री मिचोताकिस के निमंत्रण पर एथेंस की यात्रा पर हैं। वर्ष 1983 के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री पहली बार यूनान की यात्रा पर आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और यूनान ने अवसंरचना, कृषि, शिक्षा नयी एवं उभरती प्रौद्योगिकी तथा कौशल विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाकर अपनी रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाएंगे।” उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने भारत और यूनान रक्षा तथा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा उद्योग के क्षेत्र में भी परस्पर सहयोग बढ़ाने पर बल दिया है। श्री मोदी ने कहा कि भारत, यूनान क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर एक-दूसरे की भावनाओं को समझते हैं और आदर करते हैं। उन्होंने बताया कि यूनान के प्रधानमंत्री के साथ उनकी बातचीत में आतंकवाद और साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा हुयी है।

पढ़ें :- CM आतिशी ने LG सक्सेना को बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर लिखी चिट्ठी,'मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कैटरीना एन सकेलारोपोलू से कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की ही नहीं, बल्कि पूरी मानवता की जीत है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रयान अभियान की सफलता पर ग्रीस की राष्ट्रपति की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। पीएम मोदी ने कहा, चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के निष्कर्षों से पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, चंद्रयान-3 की सफलता केवल भारत की जीत नहीं है, यह पूरी मानवता की जीत है।

इससे पहले ढोल-नगाड़ों की थाप और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का एथेंस में उनके होटल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र हुए प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया। तिरंगा थामे वहां खड़े कई लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी ली, उनसे ऑटोग्राफ लिए और उनसे हाथ भी मिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत एथेंस में अज्ञात सैनिकों के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ की। इसके बाद उन्हें एक समारोह में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

पीएम मोदी ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर यहां आए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से यहां ग्रीस की राजधानी पहुंचे। ग्रीस के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। ग्रीस के प्राचीन शहर एथेंस पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘गुमनाम सैनिकों के मकबरे’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुमनाम सैनिकों का मकबरा एथेंस में सिंटाग्मा स्क्वायर में स्थित एक युद्ध स्मारक है, जो पुराने रॉयल पैलेस के सामने है। यह विभिन्न युद्धों के दौरान मारे गए ग्रीस के सैनिकों को समर्पित है। उन्होंने मेजबान प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में भाग लिया। दोनों प्रधानमंत्री आज ही दिन में दोनों देशों के व्यवसायियों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...