HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. पेरिस पैरालंपिक के आखिरी दिन भारत को पूजा ओझा से बड़ी उम्मीदें; 11वें दिन आ सकता है एक और गोल्ड मेडल

पेरिस पैरालंपिक के आखिरी दिन भारत को पूजा ओझा से बड़ी उम्मीदें; 11वें दिन आ सकता है एक और गोल्ड मेडल

Paris Paralympics Day 11 schedule: आज 8 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक 2024 का 11वां और आखिरी दिन है, जहां भारत की ओर से एकमात्र पैराएथलीट पूजा ओझा एक्शन में दिखेंगी। वह कैनो स्प्रिंट महिला केएल1 200मी के सेमी-फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगी। अगर वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं तो देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Paralympics Day 11 schedule: आज 8 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक 2024 का 11वां और आखिरी दिन है, जहां भारत की ओर से एकमात्र पैराएथलीट पूजा ओझा एक्शन में दिखेंगी। वह कैनो स्प्रिंट महिला केएल1 200मी के सेमी-फाइनल इवेंट में हिस्सा लेंगी। अगर वह फाइनल के लिए क्वालीफाई करती हैं तो देश को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी।

पढ़ें :- भारत को आज पांच इवेंट्स में मेडल की उम्मीद; जानिए पेरिस पैरालंपिक के 9वें दिन इंडियन पैराएथलीटों का शेड्यूल

पेरिस पैरालंपिक 2024 के आखिरी दिन कैनो स्प्रिंट महिला केएल1 200मी के सेमी-फाइनल इवेंट में पूजा ओझा भारतीय समयानुसार, दोपहर 1.30 बजे से एक्शन में दिखेंगी। अगर वह इस इवेंट को पास करने में सफल रहती है तो वह दोपहर 2.55 बजे (भारतीय समयानुसार) इसी इवेंट का फाइनल ए खेलेंगी। जिसमें भारत को मौजूदा एडिशन के आठवें गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी।

पेरिस पैरालंपिक 2024 में 10वें दिन तक भारत के मेडलिस्ट

1- गोल्ड मेडल: अवनि लेखरा – आर2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग)

2- गोल्ड मेडल: नितेश कुमार – पुरुष एकल SL3 (बैडमिंटन)

पढ़ें :- Paralympics 2024 Day 8 Schedule: आज हरविंदर सिंह से एक और गोल्ड मेडल की उम्मीद, जानिए 8वें दिन का पूरा शेड्यूल

3- गोल्ड मेडल: सुमित अंतिल – पुरुष भाला फेंक F64 (एथलेटिक्स)

4- गोल्ड मेडल: हरविंदर सिंह – पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (तीरंदाजी)

5- गोल्ड मेडल: धरमबीर – पुरुष क्लब थ्रो F51 (एथलेटिक्स)

6- गोल्ड मेडल: प्रवीण कुमार- पुरुषों ऊंची कूद T64 (एथलेटिक्स)

7- गोल्ड मेडल: नवदीप – पुरुष भाला फेंक – F41 (एथलेटिक्स)

पढ़ें :- Sachin Khilari Paralympic Update: भारत के खाते में 21वां मेडल; गोला फेंक में सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर

8- सिल्वर मेडल: मनीष नरवाल – P1 पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग)

9- सिल्वर मेडल: निशाद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद T47 (एथलेटिक्स)

10- सिल्वर मेडल: योगेश कथूनिया – पुरुष डिस्कस थ्रो F56 (एथलेटिक्स)

11- सिल्वर मेडल: थुलासिमथी मुरुगेसन – महिला एकल SU5 (बैडमिंटन)

12- सिल्वर मेडल: सुहास यतिराज – पुरुष एकल SL4 (बैडमिंटन)

13- सिल्वर मेडल: शरद कुमार – पुरुष ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स)

पढ़ें :- पेरिस पैरालंपिक्स गेम्स में दिखेगा भारतीय एथलीटों का एक्शन; देखें खिलाड़ियों और उनके इवेंट्स की पूरी लिस्ट

14- सिल्वर मेडल: अजीत सिंह यादव – पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स)

15- सिल्वर मेडल: सचिन खिलारी – पुरुष शॉट पुट F46 (एथलेटिक्स)

16- सिल्वर मेडल: प्रणव सूरमा – पुरुष क्लब थ्रो – F51 (एथलेटिक्स)

17- ब्रांज मेडल: मोना अग्रवाल – R2 महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 (शूटिंग)

18- ब्रांज मेडल: प्रीति पाल – महिला 100 मीटर T35 (एथलेटिक्स)

19- ब्रांज मेडल: प्रीति पाल – महिला 200 मीटर T35 (एथलेटिक्स)

20- ब्रांज मेडल: रूबीना फ्रांसिस – P2 महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 (शूटिंग)

21- ब्रांज मेडल: मनीषा रामदास – महिला एकल SU5 (बैडमिंटन)

22- ब्रांज मेडल: शीतल देवी और राकेश कुमार – मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी)

23- ब्रांज मेडल: नित्या श्री सुमति सिवन – महिला एकल SH6 (बैडमिंटन)

24- ब्रांज मेडल: दीप्ति जीवनजी – महिला 400 मीटर T20 (एथलेटिक्स)

25- ब्रांज मेडल: मरियप्पन थंगावेलु – पुरुषों की ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स)

26- ब्रांज मेडल: सुंदर सिंह गुर्जर – पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स)

27- ब्रांज मेडल: कपिल परमार – पुरुष -60 किग्रा J1 (जूडो)

28- ब्रांज मेडल: होकाटो होतोज़े सेमा – पुरुष शॉट पुट – F57 (एथलेटिक्स)

29- ब्रांज मेडल: सिमरन – महिला 200 मीटर – T12 (एथलेटिक्स)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...