1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paralympics 2024 में अब तक 5 मेडल भारत के नाम; आज इन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे इंडियन एथलीट्स

Paralympics 2024 में अब तक 5 मेडल भारत के नाम; आज इन इवेंट्स में हिस्सा लेंगे इंडियन एथलीट्स

Paris Paralympics 2024 Day 4 Schedule For India: पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत ने एक और मेडल अपने नाम किया। रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रांज मेडल जीता। इसी के साथ भारत के खाते में कुल पांच मेडल (एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रांज) आ चुके हैं। मेडल टैली में भारत 22वें पायदान पर है। आइये पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Paralympics 2024 Day 4 Schedule For India: पेरिस पैरालंपिक 2024 के तीसरे दिन भारत ने एक और मेडल अपने नाम किया। रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल कर ब्रांज मेडल जीता। इसी के साथ भारत के खाते में कुल पांच मेडल (एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रांज) आ चुके हैं। मेडल टैली में भारत 22वें पायदान पर है। आइये पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के शेड्यूल के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- IND vs NZ Final ODI Live : आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, जानें- कब, कहां देख पाएंगे तीसरा वनडे

पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन 1 सितंबर को भारत का शेड्यूल

निशानेबाजी- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच1 (क्वालिफिकेशन) : भारत (सिद्धार्थ बाबू और अवनी लेखरा) – दोपहर 1.00 बजे IST)

एथलेटिक्स- महिलाओं की 1,500 मीटर टी11 (हीट): रक्षिता राजू – (दोपहर 1.57 बजे IST)

नौकायन- मिश्रित पीआर3 डबल स्कल्स (फाइनल बी): भारत (अनीता और नारायण कोंगनापल्ले) – (दोपहर 2.00 बजे IST)

पढ़ें :- बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद शुरू हुआ खेल, नवनिर्वाचित पार्षदों को एकनाथ शिंदे ने होटल में ठहराया

निशानेबाजी- मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन एसएच2 (क्वालिफिकेशन): श्रीहर्ष देवराड्डी – (दोपहर 3.00 बजे IST)

एथलेटिक्स- पुरुषों की गोला फेंक एफ40 (मेडल राउंड): रवि रोंगाली (दोपहर 3.12 बजे IST)

तीरंदाजी- पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा (क्वार्टर-फाइनल): राकेश कुमार बनाम केन स्वगुमिलांग (इंडोनेशिया) – शाम 7.17 बजे IST)

बैडमिंटन- पुरुष एकल एसएल3 (सेमीफाइनल): कुमार नितेश बनाम डेसुके फुजिहारा (जापान) – (रात 8.10 बजे IST)

टेबल टेनिस- महिलाओं का एकल वर्ग 4 (प्री-क्वार्टरफाइनल): भाविना पटेल बनाम मार्था वर्डिन (मेक्सिको) – (रात 9.15 बजे IST)

पढ़ें :- कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-जिन लोगों ने कभी विरासत का सम्मान नहीं किया, अब AI वीडियो बनाकर दुष्प्रचार कर रहे

एथलेटिक्स- पुरुषों की ऊंची कूद टी47 (मेडल राउंड): निषाद कुमार और राम पाल – (रात 10.40 बजे IST)

टेबल टेनिस- महिला एकल वर्ग 3 (प्री-क्वार्टरफाइनल): सोनलबेन पटेल बनाम एंडेला मुजिनिक विंसेटिक (क्रोएशिया) – (देर रात 12.15 बजे IST)

एथलेटिक्स- महिलाओं की 200 मीटर टी35 (मेडल राउंड): प्रीति पाल – (रात 11.27 बजे IST)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...