HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारा भारत; पुणे टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से बनायी अजेय बढ़त

12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारा भारत; पुणे टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड ने 2-0 से बनायी अजेय बढ़त

India vs New Zealand, 2nd Test Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके साथ ही भारत ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है, जबकि कीवी टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs New Zealand, 2nd Test Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा है। जिसके साथ ही भारत ने 12 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज भी गंवा दी है, जबकि कीवी टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बनाकर पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है।

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत की पहली पारी 156 रन के स्कोर पर सिमट गयी। इसके बाद न्यूजीलैंड को पहली पारी में 103 रनों की बढ़त हासिल हो गयी थी। वहीं, दूसरी पारी में 255 रन स्कोर बोर्ड पर लगाकर भारत के सामने 359 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रनों पर ढेर हो गयी और न्यूजीलैंड ने मैच को 113 रनों से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले बेंगलुरु टेस्ट में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का आखिरी मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा। बता दें कि भारत ने घरेलू मैदान पर फरवरी 2013 से अब तक लगातार 18 जीत टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड से मिली हार से पहले भारत ने आखिरी बार 2012 में घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाई थी। उस समय ने इंग्‍लैंड ने भारत को 4 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी।सीरीज का एक मैच ड्रॉ भी रहा था।

बेंगलुरु टेस्ट का स्कोर कार्ड

न्यूजीलैंड की पहली पारी- 259/10 (79.1 ओवर)

पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: डेवोन कॉनवे 76 रन (141 गेंद)

(भारत) सबसे अच्छी गेंदबाजी: वाशिंगटन सुंदर 7 विकेट (23.1 ओवर 59 रन)

भारत की पहली पारी- 156/10 (45.3 ओवर)

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: रविंद्र जड़ेजा 38 रन (46 गेंद)

(न्यूजीलैंड) सबसे अच्छी गेंदबाजी: मिचेल सैंटनर 7 विकेट (19.3 ओवर 53 रन)

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी- 255/10 (69.4 ओवर)

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: टॉम लैथम 86 रन (133 गेंद)

(भारत) सबसे अच्छी गेंदबाजी: वाशिंगटन सुंदर 4 विकेट (19 ओवर 56 रन)

भारत की दूसरी पारी- 245/10 (79.1 ओवर)

सबसे अच्छी बल्लेबाजी: यशस्वी जयसवाल 77 रन (65 गेंद)

(न्यूजीलैंड) सबसे अच्छी गेंदबाजी: मिचेल सैंटनर 6 विकेट (29 ओवर 104 रन)

पढ़ें :- रोहित-गंभीर के बीच अनबन का टीम इंडिया के प्रदर्शन पर पड़ रहा बुरा असर; विदेशी टीम के पूर्व कोच ने दिये सबूत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...