IND vs AUS 5th Test Highlights: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान ने करीब दस साल बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मात दी है। इसी के साथ भारत डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है।
IND vs AUS 5th Test Highlights: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान ने करीब दस साल बाद भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मात दी है। इसी के साथ भारत डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है।
सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी 157 रनों के स्कोर सिमट गयी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रनों पर नाबाद लौटे। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया। कप्तान जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते गेंदबाजी करने नहीं आए।
ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम की। टीम 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्कॉट बोलैंड को प्लेयर ऑफ द सीरीज और पूरी सीरीज में जबर्दस्त गेंदबाजी करने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल जून में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।