HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. India Mobile Congress: एयरटेल और जियो के चेयरमैन ने किए बड़े ऐलान, भारत में इंटरनेट होगा सुपरफास्ट

India Mobile Congress: एयरटेल और जियो के चेयरमैन ने किए बड़े ऐलान, भारत में इंटरनेट होगा सुपरफास्ट

India Mobile Congress: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 (7th Indian Mobile Congress-2023) का शुभारंभ किया। एशिया के इस सबसे बड़े दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक होगा। इसमें लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) और जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने शुक्रवार संबोधित किया। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India Mobile Congress: पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 (7th Indian Mobile Congress-2023) का शुभारंभ किया। एशिया के इस सबसे बड़े दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच का आयोजन 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक होगा। इसमें लगभग 22 देशों के एक लाख से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) और जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने संबोधित किया।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

इस 7वीं भारतीय मोबाइल कांग्रेस-2023 के उद्घाटन सत्र में भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल (Bharti Airtel Chairman Sunil Mittal) ने कहा कि 5G सेवाएं पिछले साल लॉन्च की गई थीं। एयरटेल ने अब तक 20,000 गांवों के साथ 5,000 कस्बों और शहरों को कवर किया है। वनवेब (OneWeb) की मदद से अगले महीने से देश के किसी भी कोने से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि वनवेब (OneWeb) समूह दुनिया की सेवा करने के लिए तैयार है और वनवेब लंदन में अपने परिचालन केंद्र के साथ व्यावसायिक रूप से यूटेलसैट वनवेब के रूप में काम करेगा।

मित्तल ने कहा कि भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) सहायक समूह वनवेब (OneWeb) ने 618 से अधिक उपग्रहों का समूह पूरा कर लिया है, जो इसे दुनिया के हर कोने में अंतरिक्ष से ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने की अनुमति देगा। उन्होंने कहा कि 2024 के अंत यानी अगले साल मार्च तक भारत के कोने-कोने में 5जी रोलआउट करने का प्लान है। 5जी को दुर्गम इलाकों में भी पहुंचाया जाएगा।

जियो की बड़ी तैयारी

रिलायंस जियो देश के दूरदराज के इलाकों को कनेक्टर करने के लिए जियो स्पेस फाइवर की नई टेक्नोलॉजी सैटेलाइट बेस्ड गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी (Giga Fiber Technology) लेकर आ रहा है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से गांव और दुगर्म इलाकों में भी नेटवर्क की कोई दिक्कत नहीं होगी और आपके इंटरनेट की स्पीड भी तेज हो जाएगी। यह सर्विस पूरे देश में कीफायती कीमत पर दी जाएगी।

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी (Jio Chairman Akash Ambani) ने कहा कि जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट का अनुभव कराया है। जियो स्पेस फाइबर (Jio Space Fiber) के साथ हम अभी तक अनकनेक्टिड लाखों लोगों को कवर कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य या फिर अन्य चीजों के लिए जियो स्पेस फाइबर यूज किया जा सकता है। यह हर जगह पर उपलब्ध होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...