1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. भारत ने इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य, यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक तो सरफराज ने खेली तूफानी पारी

भारत ने इंग्लैंड को दिया 557 रनों का लक्ष्य, यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक तो सरफराज ने खेली तूफानी पारी

वहीं, सरफराज ने भी तूफानी पारी खेली। सरफराज ने 72 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद 158 गेंद में 172 रन की तूफानी साझेदारी हुई। इतना बड़ा लक्ष्य कभी टेस्ट इतिहास में चेज नहीं हुआ है। ऐसे में ’बैजबॉल’ के लिए प्रसिद्ध इंग्लिश टीम चेज के लिए जाएगी या टेस्ट ड्रॉ कराने जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत ओर इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई थी। वहीं, दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली थी। इस तरह इंग्लैंउ को 557 रन का लक्ष्य मिला। यशस्वी जायसवाल 236 गेंद पर 14 चौके और 12 छक्के बनाकर नाबाद रहे।

पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

वहीं, सरफराज ने भी तूफानी पारी खेली। सरफराज ने 72 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद 158 गेंद में 172 रन की तूफानी साझेदारी हुई। इतना बड़ा लक्ष्य कभी टेस्ट इतिहास में चेज नहीं हुआ है। ऐसे में ’बैजबॉल’ के लिए प्रसिद्ध इंग्लिश टीम चेज के लिए जाएगी या टेस्ट ड्रॉ कराने जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।

दूसरे टेस्ट में लगातार जड़ा दोहरा शतक
यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे। अब उन्होंने एक बार फिर दोहरा शतक लगाकर बता दिया है कि उन्हें क्यों आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है। वहीं, सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में वह 62 रन बनाकर रन आउट हुए थे।

 

पढ़ें :- यूपी में मकर संक्रांति पर इस दिन रहेगा अवकाश, स्कूल भी 15 जनवरी तक रहेंगे बंद
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...