1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. India Squad For T20 World Cup: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान; BCCI ने इन प्लेयर्स को दिया मौका

India Squad For T20 World Cup: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान; BCCI ने इन प्लेयर्स को दिया मौका

India Squad For Women T20 World Cup: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

India Squad For Women T20 World Cup: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 3 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में होगा।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

बीसीसीआई की ओर से घोषित टीम में टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी करने वाली यास्तिका भाटिया और स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल को भी चुना गया है। शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष (विकेटकीपर) जैसे स्टार प्लेयर्स को मौका दिया गया है। इसके अलावा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर को ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया है। नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व प्लेयर्स के रूप में राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा का नाम शामिल है।

आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर)*, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल*, सजना सजीवन।

ट्रैवलिंग रिजर्व: उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवेर, साइमा ठाकोर

नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व: राघवी बिस्ट, प्रिया मिश्रा

पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...