HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG 2nd Test : जड़ेजा-राहुल के बाहर होने से दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों का खेलना तय, देखें संभावित प्लेइंग-11

IND vs ENG 2nd Test : जड़ेजा-राहुल के बाहर होने से दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों का खेलना तय, देखें संभावित प्लेइंग-11

India vs England, 2nd test match Probable Playing-11 : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट में मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी। हालांकि, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जड़ेजा और केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में सारा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ियों पर होगा। 

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs England, 2nd test match Probable Playing-11 : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम हैदराबाद टेस्ट में मिली हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी। हालांकि, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जड़ेजा और केएल राहुल की गैर-मौजूदगी में सारा दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ियों पर होगा।

पढ़ें :- MUM vs MP SMAT Final: आज श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार की टीमों के बीच होगी खिताबी जंग; जानें- कब और कहां खेला जाएगा मैच

दरअसल, टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों से विराट कोहली ने पहले अपना नाम वापस ले लिया था, जबकि फिट न होने के कारण मोहम्मद शमी को दोनों मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गयी थी। वहीं, रवीन्द्र जड़ेजा और केएल राहुल पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। जिसके चलते दोनों विशाखापत्तनम टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया है। जिनमें से वाशिंगटन सुंदर का जड़ेजा के रिप्लेमेंट के तौर पर खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा राहुल की जगह पर सरफराज खान या रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है।

दूसरी तरफ, हैदराबाद की तरह विशाखापत्तनम की पिच पर भी स्पिनर्स का बोलबाला रह सकता हैं। ऐसे में दोनों टीमें चार स्पिनर्स के साथ उतरने का विचार कर रही हैं। विशाखापत्तनम टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक तेज गेंदबाज और चार स्पिन गेंदबाज का मौका दिया जा सकता है। यानी तेज गेंदबाज के रूप में सिर्फ जसप्रीत बुमराह नजर आने वाले हैं। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में आर. अश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव खेल सकते हैं।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेट-कीपर),  सरफराज खान/रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), कुलदीप यादव।

पढ़ें :- IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज; धाकड़ प्लेयर प्रैक्टिस पर लौटा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...