India vs New Zealand Test, Venue, Time-Date, Full Squad and Live Streaming: बांग्लादेश देश को टेस्ट और टी20आई सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड की टीम से होने वाली है। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से काफी अहम होगी। आइये, भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
India vs New Zealand Test, Venue, Time-Date, Full Squad and Live Streaming: बांग्लादेश देश को टेस्ट और टी20आई सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारतीय टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड की टीम से होने वाली है। जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से काफी अहम होगी। आइये, भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मैच कब और कहां खेले जाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच 16 से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 से 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा। वहीं, आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 01 से 05 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। तीनों मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के मैच की लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के तीनों मैचों को भारत में स्पोर्ट्स 18 पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा, फैंस जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर तीनों मैचों की हिंदी और अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में फ्री लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।
टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मिली जगह?
न्यूजीलैंड का फुल स्क्वाड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन, विल यंग।
भारत का फुल स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, शुबमन गिल, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।