1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत

India's practice match before Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। जिसमें टूर्नामेंट मैच पाकिस्तान और यूएई (दुबई) में खेल जाएंगे। पाकिस्तान जाने से इंकार करने वाली भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट से पहले भारत एक प्रैक्टिस मैच खेल सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

India’s practice match before Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। जिसमें टूर्नामेंट मैच पाकिस्तान और यूएई (दुबई) में खेल जाएंगे। पाकिस्तान जाने से इंकार करने वाली भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वहीं, टूर्नामेंट से पहले भारत एक प्रैक्टिस मैच खेल सकता है।

पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से होने जा रहा है। इससे पहले टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें अभ्यास मैचों के लिए 25 जनवरी से पाकिस्तान पहुंचना शुरू कर देंगी। ताकि वह पाकिस्तान में कंडीशन्स समझ सकें। जबकि भारत को अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत कम से कम एक प्रैक्टिस खेलेगा।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है- “प्रैक्टिस मैचों की घोषणा अभी नहीं की गई है, प्रैक्टिस सुविधाओं पर काम किया जा रहा है, लेकिन प्रतियोगिता शुरू होने से पहले भारत को प्रैक्टिस के लिए कम से कम एक मैच दिया जाएगा। टीम अभी तक तय नहीं हुई है।”

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। इसके बाद 23 फरवरी को उसे अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ना है। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत 2 मार्च को होगी।

भारत अपने सभी मैच दुबई में ही खेलने वाला है। अगर वह सेमी-फाइनल और उसके बाद फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है तो यह दोनों मैच भी दुबई में ही आयोजित किए जाएंगे। अन्यथा नॉक-आउट मैच लाहौर में होंगे।

पढ़ें :- बहन जी की सरकार में कभी किसी जाति विशेष को देखकर नहीं होती थी कार्यवाही: आकाश आनंद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...