भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल 64वें पुरुष कोर्स और 35वें SSC टेक्निकल महिला कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इंडियन आर्मी SSC टेक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Indian Army SSC Tech 2024 Recruitment: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) टेक्निकल 64वें पुरुष कोर्स और 35वें SSC टेक्निकल महिला कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इंडियन आर्मी SSC टेक कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, अविवाहित पुरुष और महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, साथ ही ड्यूटी के दौरान शहीद हुए भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों की विधवाएँ भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। यह कोर्स अप्रैल 2025 में प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी (PCTA) में शुरू होने वाला है।
इंडियन आर्मी का लक्ष्य इस भर्ती अभियान के जरिए 379 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 350 पद SSC (टेक) पुरुषों के लिए, 29 SSC (टेक) महिलाओं के लिए और 2 रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए हैं।
उम्मीदवार नीचे भारतीय सेना एसएससी टेक 2024 भर्ती के लिए पात्रता मानदंड देख सकते हैं:
एसएससी (टेक) पुरुष, महिला उम्मीदवारों के लिए, आयु 1 अप्रैल, 2025 तक 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 1 अप्रैल, 2025 तक अधिकतम 35 वर्ष की आयु की अनुमति है।
इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग डिग्री में मिले नंबरों के आधार पर एसएसबी इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। वहीं, जान लें कि एसएसबी इंटरव्यू 5 दिन का होगा।