HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत सरकार ने 119 विदेशी Apps को ब्लॉक का जारी किया आदेश; यूएस और यूके के कुछ ऐप्स भी शामिल

भारत सरकार ने 119 विदेशी Apps को ब्लॉक का जारी किया आदेश; यूएस और यूके के कुछ ऐप्स भी शामिल

Block 119 Apps in India: भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा के मद्देनजर गूगल प्ले स्टोर को 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। गूगल प्ले स्टोर को जिन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है, उनमें से कुछ सिंगापुर, यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी जुड़े हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Block 119 Apps in India: भारत सरकार ने साइबर सुरक्षा के मद्देनजर गूगल प्ले स्टोर को 119 विदेशी ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। गूगल प्ले स्टोर को जिन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया गया है, उनमें से कुछ सिंगापुर, यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से भी जुड़े हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

पढ़ें :- US में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर भड़के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, बोले- यह एक कायरतापूर्ण कृत्य

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी ने जिन 119 विदेशी Apps को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, उनमें अधिकतर वीडियो और वॉइस चैट ऐप्स हैं। IT एक्ट के सेक्शन 69A के तहत यह कार्रवाई की गयी है जो सरकार को ऐसे कंटेट या प्लेटफॉर्म को ब्लॉक करने का अधिकार देता है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हो सकते हैं। मनीकंट्रोल के अनुसार, आदेश के बावजूद अभी तक 119 में से केवल 15 ऐप्स को हटाया गया है। बाकी ऐप्स अभी भी डाउनलोड के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इनमें से कुछ ऐप्स के डेवलपर्स का कहना है कि उन्हें गूगल ने इस बारे में सूचित कर दिया है। वो इस मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को तैयार हैं। ब्लॉक होने वाले ऐप्स में ChangApp, HoneyCam और ChillChat शामिल हैं। डेवलपर्स का कहना है कि सरकार के आदेश से उनके बिजनेस के साथ-साथ यूजर्स भी बड़ा असर पड़ेगा। वहीं, कुछ भारत सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...