1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. इंडस्ट्री ने खोया दिग्गज सितारा, कैंसर से इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

इंडस्ट्री ने खोया दिग्गज सितारा, कैंसर से इस एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

'टाइटैनिक' (Titanic) और 'द ओमन' (the oman) जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे पॉपुलर एक्टर डेविड वॉर्नर (David Warner) का निधन हो गया है। 80 साल के डेविड वॉर्नर (David Warner) पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 'टाइटैनिक' में दुष्ट सेवक स्पाइसर लवजॉय (spicer lovejoy)  का रोल प्ले किया था।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

David Warner passed away: ‘टाइटैनिक’ (Titanic) और ‘द ओमन’ (the oman) जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे पॉपुलर एक्टर डेविड वॉर्नर (David Warner) का निधन हो गया है। 80 साल के डेविड वॉर्नर (David Warner) पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ‘टाइटैनिक’ में दुष्ट सेवक स्पाइसर लवजॉय (spicer lovejoy)  का रोल प्ले किया था।

पढ़ें :- 'Pushpa Pushpa' song release : अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का पहला गाना 'पुष्पा पुष्पा' हुआ रिलीज

आपको बता दें, डेविड वॉर्नर (David Warner)  के निधन की पुष्टि उनके परिवार ने एक बयान में की।  डेविड वॉर्नर (David Warner)  के परिवार ने की पुष्टि, दिया यह बयान परिवार ने बताया कि David Warner का रविवार यानी 24 जुलाई को कैंसर के कारण लंदन में निधन हुआ। डेविड वॉर्नर (David Warner) के निधन से परिवार गहरे सदमे में है।

डेविड वॉर्नर ने दो शादियां की थीं। उनके परिवार में अब वाइफ लीसा, बेटा ल्यूक और बहू के अलावा पहली पत्नी हेरिट इवांस हैं। वॉर्नर की फैमिली ने दिए बयान में कहा कि एक्टर बेहद दयालु और विनम्र स्वभाव के थे। उनके जाने से परिवार टूट चुका है।

पढ़ें :- Madhuri Dixit Nene video: माधुरी दीक्षित को देख एक फैन ने कहा- हेल्लो करो एंटी को ...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...