पाकिस्तान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को पंजाब की प्रांतीय सरकार ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर (Acting Information Minister Aamir Mir) ने दावा किया कि इमरान खान (Imran Khan) के आवास में आतंकवादी छिपे हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) को पंजाब की प्रांतीय सरकार ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। बता दें कि पंजाब के अंतरिम सूचना मंत्री आमिर मीर (Acting Information Minister Aamir Mir) ने दावा किया कि इमरान खान (Imran Khan) के आवास में आतंकवादी छिपे हैं।
ताजा घटनाक्रम के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री के लाहौर स्थित जमान पार्क आवास (Zaman Park Housing) को पुलिस ने घेर लिया है। साथ ही पंजाब की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को आवास में छिपे 40 आतंकवादियों को पुलिस को सौंप दे। पुलिस का दावा है कि इमरान खान (Imran Khan) के घर में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर (Acting Information Minister Aamir Mir) ने लाहौर में कहा कि पीटीआई (PTI) को इन आतंकवादियों को सौंप देना चाहिए। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो कानून अपना काम करेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी थी। सरकार को इसे लेकर कई विश्वसनीय खुफिया रिपोर्ट्स मिली थी। उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट बहुत ही खतरनाक है। खुलासा करते हुए आमिर मीर ने कहा कि एजेंसियां जियो-फेंसिंग के जरिए इमरान खान के आवास में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्टि की थी।
इस दौरान उन्होंने इमरान खान (Imran Khan) पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीटीआई (PTI) प्रमुख एक साल से अधिक समय से सेना को निशाना बना रहे हैं। पीटीआई (PTI) के शीर्ष नेतृत्व ने इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी से पहले हमले की योजना बनाई थी। इसका भी हमें पता चला है। इमरान की गिरफ्तारी के बाद नौ मई को लाहौर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर किए गए हमले एक निर्धारित योजना के तहत किए गए थे।